मुजफ्फरपुर में भीषण ठंड का ‘सितम’, 7 जनवरी तक के लिए जिले के सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

नए साल के शुरुआत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसका जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। खासकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए मुजफ्फरपुर DM प्रणव कुमार ने सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। उक्त आदेश आज यानी सोमवार से 7 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके बाद मौसम का आकलन करने के पश्चात अगला आदेश जारी किया जाएगा।

 

 

DM ने आदेश में कहा कि सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेगी। DM ने इससे सभी SDO, SDPO, DSP, BDO और थानेदार को अवगत कराते हुए इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। यानी अगर कोई चोरी छिपे इस आदेश की अवहेलना कर शैक्षणिक गतिविधि जारी रखेगा तो उसके विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

 

बता दें कि मुजफ्फरपुर में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। दिन में धूप नहीं होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी कारण और बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *