मुजफ्फरपुर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के समीप पुलिस ने 50 रुपए के 35 जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। कुल 1750 रुपए थे। उसने चाय दुकान पर ये नोट दुकानदार को दिया था। दुकानदार को नोट देखकर संदेह हुआ। उसने जब युवक से पूछताछ करने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इसी दौरान दुकानदार ने वहीं पर मौजूद पुलिस वाले को इससे अवगत कराया। पुलिस ने युवक को पकड़ा। नोट को जब्त कर लिया गया।
आरोपी युवक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम प्रफुल्ल कुमार बताया। कहा की हाजीपुर के रामाशीष चौक का रहने वाला है। वह हार्डवेयर व्यवसाई है। पुलिस ने उससे नोट के बारे में पूछा तो पहले कहा कि बस स्टैंड के समीप गिरा हुआ मिला। लेकिन, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि हाजीपुर में ही विपिन नाम के युवक ने उसे ये नोट दिया था। कहा की बड़े नोट का खुदरा करवाने पर उसे दिया गया था। पुलिस को उसकी बातों से लगा कि वह झूठी कहानी बना रहा है। उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया। अब उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है।
सभी नोटों पर एक ही नंबर
टाउन DSP राघव दयाल ने बताया कि आरोपी युवक के पास जो नोट मिले हैं, उन सभी पर एक ही नंबर दर्ज है। हालांकि जो रिजर्व बैंक का सिंबल होता है या और जो मानक असली नोट के होते हैं। वह सब इस नोट में पूरा होता है। लेकिन, सिर्फ नंबर एक ही होने से प्रतीत हो रहा है कि यह जाली नोट है। इसके अलावा नोट में और भी कुछ मानक है, जिसे ये नोट पूरा नहीं करता है।
FSL से कराई जाएगी जांच
पुलिस का कहना है ये नोट कहां की है और कितना जाली है। इसका पता लगाने के लिए FSL से इसकी जांच कराई जाएगी। तभी स्पष्ट तौर पर पता लगेगा की इसकी कहां से छपाई हुई है। या ये कौन से देश से जारी किया गया है। FSL रिपोर्ट में ये सारी बातों का पता चल जायेगा। टाउन DSP ने कहा की हाजीपुर के जिस विपिन का नाम सामने आया है। उसके बारे में पूरा डिटेल खंगाला जा रहा है।