वीरेंद्र सहवाग अपनी फैमिली के साथ

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जब टीम में खेलते थे, तब हर कोई उनका फैन हुआ करता था, आज भी उनके फैन्स बहुत हैं सहवाग की फैमिली में दो बड़ी बहनों के अलावा उनका एक छोटा भाई भी है। उनका नाम विनोद सहवाग है।

वीरू, विनोद से 15 महीने बड़े हैं और एक जैसी उम्र का होने की वजह से दोनों भाइयों में काफी अच्छी दोस्ती है। विनोद की वाइफ का नाम मीनाक्षी है। इस कपल के एक बेटी और एक बेटा है। बिजनेस संभालते हैं विनोद…

– विनोद सहवाग हरियाणा के झज्जर में बने ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ का पूरा काम संभालते हैं।
– इसके अलावा विनोद नई दिल्ली स्थित सहवाग क्रिकेट अकादमी का काम भी देखते हैं।
– वीरेंद्र जब क्रिकेट खेला करते थे तब से ही विनोद अलग-अलग फैमली बिजनेस को संभाल रहे हैं

बचपन में क्रिकेट की वजह से होती थी लड़ाई…
– एक इंटरव्यू में विनोद ने बताया था कि बचपन में उनका एक ग्रुप था, जो खूब मस्ती करता था।
– इस ग्रुप में वीरू और विनोद के अलावा उनके दो चचेरे भाई जोगिंदर और कुणाल भी शामिल थे।

– विनोद के मुताबिक बड़ा होने की वजह से वीरू बचपन में उन पर काफी धौंस जमाते थे और हमेशा लड़ने को तैयार रहते थे।
– वीरू हमेशा विनोद से पहले बैटिंग करने का बोलते और खुद बॉलिंग करना पसंद करते थे।

– विनोद का कहना है कि ऐसे में वे हमेशा धोखा खा जाते थे। क्योंकि वीरू जल्दी से विनोद को आउट कर देते और फिर खुद आराम से काफी देर तक बैटिंग करते थे।
– कभी-कभी जब विनोद बॉल करने से मना कर देते तो वीरू नाराज भी हो जाते थे।
– ऐसे में दोनों भाइयों के बीच एक डील होती थी कि अगर विनोद, वीरू को आउट ना कर पाए तो वे ही उनका होम वर्क पूरा करेंगे।
– इस बारे में विनोद का कहना है कि ये डील भी उन्हें काफी महंगी पड़ती थी, क्योंकि उन्हें हमेशा वीरू का होमवर्क करना पड़ता था।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *