सावधान ! Cyber Fraud अपना रहे नए हथकंडे, मुजफ्फरपुर में मोबाइल App डाउनलोड करा उड़ा लिए 75 हजार

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की गन्नीपुर निवासी महिला साधना शर्मा के खाते से साइबर फ्रॉड ने तीन बार में 75 हजार रुपये उड़ा लिये हैं। उनके मोबाइल पर एक विशेष एप डाउनलोड कराकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर साधाना शर्मा ने बुधवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एक मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर करायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।




थाने को दिये आवेदन में बताया है कि बीते मंगलवार को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। बताया गया कि उनके बचत खाते का केवाईसी खत्म हो रहा है। इसे अपडेट कर लें अन्यथा उनका खाता बंद हो जाएगा। ऑनलाइन भी केवाईसी अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इसकी जानकारी मिलते ही साधना शर्मा ने मोबाइल एप डाउनलोड कर लिया।


इसके तुरंत बाद तीन बार 25 हजार निकासी को लेकर उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसके बाद वह भिखनपुर स्थित एसबीआई के ब्रांच पहुंचकर इसकी जानकारी दी। फिर बैंक मैनेजर की सलाह पर थाना पहुंचकर आवेदन दिया। थानेदार सतेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *