मुजफ्फरपुर में लोगों के बीच आज गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं हर साल की तरह साल भी शहर में रामगढ़ परिवार की ओर से विशाल तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई।
शहर के रामगढ़ चौक से युवाओं ने पूरे गाजे बाजे और घोड़ों के साथ 351 फीट की विशाल तिरंगा शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा रामगढ़ चौक से शुरू होकर सरैयागंज टावर , बाबा गरीब नाथ मंदिर, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार, साहू रोड, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील, इस्लामपुर, सुत्तापट्टी के रास्ते वापस टावर चौक पर आकर समाप्त हुई।
बता दे की तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमते नजर आए।
इस दौरान जहां जहां से शोभायात्रा गुजरी वहां भी लोग में देशभक्ति को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
तिरंगा शोभायात्रा के बारे में रामगढ़ परिवार के सदस्य ने बताया की हमारी ये परंपरा बीते कई वर्षों से चली आ रही है।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष हजारों की संख्या में युवा जुटते है और शोभायात्रा में शामिल होकर अनेकता में एकता का संदेश देते है