Bihar की इस बेटी को बचपन से था मॉडलिंग का शौक, अब Miss India में मनवा रही अपनी प्रतिभा का लोहा



मिस इंडिया 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए भारत के हर राज्य से कंटेस्टेंट को चुना जा रहा है। बिहार से भी 35 कंटेस्टेंट ने फर्स्ट राउंड में भाग लिया था।



इनमें से 6 कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है। मिस इंडिया 2023 के दूसरे राउंड के लिए बिहार की 6 बेटियों ने क्वालिफाई कर लिया है।



इनमें नीलू झा, श्वेता सिंह, लोपा मुद्रा राजपूत, भैरवी सिंह, कशिश कपूर और कुष्मांडवी शर्मा हैं।



अपनी सपनों की उड़ान से बिहार की बेटियों ने बिहार के लोगों को प्राउड फील करवाया है।



18 सितंबर 2001 को पटना में जन्मी श्वेता सिंह को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था।



वो तीन भाई-बहन हैं जिसमें वह सबसे बड़ी हैं। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के टाइम से ही कई फंक्शन में पार्टिसिपेट किया था।



उनके मन में शुरू से ही था कि उन्हें एक बार मॉडलिंग फील्ड में जाना है।



उन्होंने अपना ग्रेजुएशन आशियाना स्थित संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से किया।



श्वेता के पापा गरीब बच्चों के लिए एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं और मम्मी प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं।



जब वह 12वीं में थी तब उन्होंने मिस बिहार में पार्टिसिपेट किया था जहां वह सेकंड रनर अप रहीं।



पटना में उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट किया और साथ ही कई रनवे शो में रैंप वॉक भी किया।



उनका मानना है कि यह मिस इंडिया का प्लेटफार्म उनके लिए देश को प्राउड फील कराने का एक मौका भी है



INPUT: bhaskar.com
IMAGE SOURCE: INSTAGRAM

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *