शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने 12 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 832 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
देश में सबसे तेजी से 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने का रेकॉर्ड बनाने के बाद, ‘पठान’ ने रविवार को विदेशी बाजार में भी 317 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ अब वर्ल्डवाइड हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
रविवार को इसने ‘बाहुबली 2’ का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जबकि शुक्रवार को ही इसने ‘दंगल’ के वर्ल्डवाइड हिंदी कलेक्शन को पछाड़कर मूल रूप से हिंदी में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रेकॉर्ड बना लिया था।
Pathaan Worldwide Box Office Collection:
‘पठान’ ने रविवार को अपने दूसरे वीकेंड में दुनियाभर में सभी भाषाओं में 52 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है। जबकि शनिवार को इसने 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘पठान’ ने रविवार को देश में भी तगड़ा बिजनस किया है।
इसने 12वें दिन देश में हिंदी में जहां 27.50 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तमिल और तेलुगू मिलाकर 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह देश में ‘पठान’ ने हिंदी वर्जन में 411.26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
तीसरे वीकेंड में 1000 करोड़ पार कर जाएगी ‘पठान’?
‘पठान’ की कमाई की रफ्तार जिस तरह दूसरे वीकेंड में दिखी है, इसने कमाई को लेकर नई संभावनाएं जगा दी हैं। इस फिल्म ने 12 दिनों में हिंदी, तमिल और तेलुगू मिलाकर जहां 429.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं देश में इसका ग्रॉस कलेक्शन 515 करोड़ रुपये है।
250 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हो चुकी है और यह जल्द ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अपने तीसरे वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 900-1000 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है।
Pathaan 12 Days Worldwide Collection
12 दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन- 832 करोड़ रुपये
12 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्शन- 515 करोड़ रुपये
12 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्शन- 317 करोड़ रुपये
12 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्शन- 411.26 करोड़ रुपये
12 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 18.64 करोड़ रुपये
12 दिनों में देश में नेट कलेक्शन- 429.90 करोड़ रुपये
जो काम ‘बाहुबली 2’ ने 15 दिन में किया, ‘पठान’ ने 12 दिनों में कर दिखाया
‘पठान’ ने देश में सबसे तेजी से हिंदी वर्जन में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ‘बाहुबली 2’ को यह कारनामा करने में 15 दिन और यश की ‘KGF 2’ को इस आंकड़े तक पहुंचने में 23 दिन लग गए थे। हालांकि, सभी भाषाओं में वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ‘पठान’ अभी टॉप-10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर है।
‘पठान’ के निशाने पर अभी आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार है, जिसने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम 858 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि उसके बाद सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ है, जिसने 910 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया।
क्यों ‘पठान’ की कमाई है ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ से बेहतर
वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़ों की तुलना करते वक्त हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि ‘पठान’ से ऊपर जितनी भी फिल्में हैं, वह भी दुनियाभर के कई देशों में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुईं। खासकर चीन में रिलीज के बाद ‘दंगल’ से लेकर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ तक की वर्ल्डवाइड आसमान छूने लगी। जबकि ‘पठान’ अभी इनमें से कहीं भी रिलीज नहीं हुई है।
अमेरिका में टूटने वाला है RRR का रेकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘पठान’ जल्द ही अमेरिका में गोल्डन ग्लोब जीतने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के कमाई के रेकॉर्ड को तोड़ देगी। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि RRR को अमेरिका में दोबारा रिलीज किया गया। RRR ने उत्तरी अमेरिका में दोनों बार की रिलीज मिलाकर 122.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि ‘Pathaan’ रिलीज के 12 दिनों में ही $14 मिलियन क्लब यानी 115 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
INPUT: indiatimes.com