Bihar में Petrol 6.30 तो Diesel 11.90 रुपए हुआ सस्ता, केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी VAT घटाई

पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार यानी दिवाली के दिन से 10 रुपये तक कम हो जाएंगी. दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से की गई कटौती के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने भी थोड़ी राहत दे दी




नीतीश कुमार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटा दिया है. बिहार में पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे की राहत दी गई है. केंद्र सरकार और नीतीश सरकार की तरफ तरफ की गई कटौती के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपये और डीजल 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा. बिहार सरकार के फैसले की जानकारी पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर दी.


इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘भारत सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कमी करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी.’


बयान के मुताबिक किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से, ‘लॉकडाउन’ के दौरान भी आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखा और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी कमी से उन्हें आगामी रबी सीजन के दौरान प्रोत्साहन मिलेगा. हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है. इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है.

INPUT: भाषा

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *