सिराज ने तय किया ‘फर्श से अर्श’ तक का सफर, देखिए 279 रैंक से कैसे बने विश्व के नंबर 1 गेंदबाज 



हिम्मत बताई नहीं दिखाई जाती है. लाइन फिल्मी है, पर है सोलह आने सच. इतिहास गवाह है कि बड़े से बड़ी लड़ाई बगैर हिम्मत के नहीं जीती गई. मोहम्मद सिराज के लिए भी हिंदुस्तान की सीमाएं लांघकर, वर्ल्ड क्रिकेट के सीने पर अपनी धाक जमाना, हिम्मत का ही खेल रहा.



ये हिम्मत उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली थी. ऑटो चलाने वाले पिता ने अगर वो सपना देखने की हिम्मत ना की होती, कि उनका बेटा देश के लिए खेले, तो शायद आज भारतीय क्रिकेट को मोहम्मद सिराज जैसा गेंदबाज भी नहीं मिलता.




टेस्ट में छाप छोड़ने से लेकर वनडे में अपना राज कायम करने तक, सिराज के लिए हर कदम क्रिकेट नई जंग रही. इस खेल के दौरान जो सबसे बड़ी जंग उन्होंने लड़ी, वो ऐसी थी जिसमें अच्छे-अच्छों का कलेजा छलनी हो जाए.




वो रो रहे थे, कांप रहे थे, सीने में दर्द का गहरा समंदर था. फिर भी कानों में गूंजती देश के राष्ट्रगान के बीच वो मैदान पर खड़े थे, अपने उस पिता के लिए जिनका वो सपना था.




पिता के सपने की खातिर…
साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पिता की मौत का समाचार सिराज के लिए सैलाब की तरह आया था, जो कि उनकी सारी मेहनत तबाह और बर्बाद कर सकता था. लेकिन, उस मुश्किल घड़ी में उन्होंने हिम्मत से काम लिया. हिंदुस्तान से मां ने आवाज दी- ‘बेटा, ये तेरे पापा का सपना था कि तू देश के लिए खेले.’ बेटे ने मां की सुनी और भारत लौटने के बजाए, टीम के साथ डटकर कंगारूओं की कमर तोड़नी शुरू कर दी.




मोहम्मद सिराज: टीम इंडिया की नई ताकत
ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे पर बही आंसूओं की हर बूंद ने वर्ल्ड क्रिकेट में आने वाली नई सुनामी- मोहम्मद सिराज- को जन्म दिया. वो सुनामी अब क्रिकेट में टीम इंडिया की नई ताकत बन चुकी है, जिस पर भारत नाज करता है.




विकेट चाहिए, सिराज हैं ना. पार्टनरशिप तोड़नी है, सिराज हैं ना. पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक- भारतीय टीम की हर समस्या का समाधान हैं मोहम्मद सिराज. इस काबिलियत ने उन्हें कप्तान का भरोसेमंद बनाया तो अब वनडे क्रिकेट का नंबर वन गेंदबाज भी बना दिया.



टॉप पर सिराज, ‘सुपरहीरो’ विराट
रोहित शर्मा कहते हैं, ” सिराज को अपनी गेंदबाजी की समझ है. उसे अच्छे से पता होता है कि टीम की जरूरत क्या है? वो टीम का एक बेहतरीन गेंदबाज है.” सिराज आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक उनके पहुंचने में विराट कोहली की भूमिका भी अहम रही है.



शायद इसीलिए वो विराट को अपना ‘सुपरहीरो’ मानते हैं. वो कहते हैं, ” मेरे अच्छे-बुरे हर वक्त में विराट भाई ने मेरा साथ दिया है. वो मेरा हौसला बढ़ाते हैं. हिम्मत देते हैं और कहते हैं अपने पिता के सपनों को जियो.”



दूसरा मौका मिला और धो डाले दाग
सिराज ने अपना पहला वनडे साल 2019 में खेला था. तब उसमें उन्हें इतनी मार पड़ी थी कि वनडे डेब्यू पर सबसे खराब इकॉनमी का शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला था. सिराज की काबिलियत पर उंगली उठी. विराट ने सिराज में ऐसा क्या देखा? सवाल पूछा गया.



विराट और RCB से कनेक्शन के चलते लोगों ने सिराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन, फिर ऊपरवाले ने दूसरा मौका दिया. सिराज ने वो मौका दोनों हाथों से लपका और खुद पर लगे दाग धो डाले. डेब्यू के 3 साल बाद सिराज ने फरवरी 2022 में अपना दूसरा वनडे खेला और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.



सिराज आए, सिराज छाए
वनडे क्रिकेट में दोबारा सिराज ऐसे आए हैं कि बस वही छाए हैं. साल 2022 से अब तक पावरप्ले में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. पावरप्ले में कम से कम 500 से ज्यादा गेंदें फेंक चुके गेंदबाजों के बीच ना तो उनसे बेहतर औसत किसी का है और ना ही स्ट्राइक रेट.



वनडे में वर्ल्ड नंबर वन बनने वाले सिराज भारत के छठे और तीसरे तेज गेंदबाज हैं. लेकिन, इस मुकाम को छूने वाले वो इनमें सबसे तेज भारतीय हैं. सिराज ने वनडे की बादशाहत बस 21 वनडे खेलकर हासिल की, जो कि एक भारतीय रिकॉर्ड है.



सिराज: रोड टू वर्ल्ड नंबर 1
सिराज ने अपने करियर में अब तक 21 वनडे खेले हैं, जिसमें 20.74 की औसत और 4.61 की बेहतरीन इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं. इस दौरान 32 रन पर 4 विकेट चटकाकर उन्होंने अपना बेस्ट दिया है.



सिराज को वनडे डेब्यू किए 4 साल हो चुके हैं. इस दौरान उनकी रैंकिंग सिर्फ एक बार ही लुढ़की है. जनवरी 2019 में यानी जिस साल उन्होंने डेब्यू किया, वनडे रैंकिंग में वो 263वें रैंक के गेंदबाज रहे. जनवरी 2020 में ICC वनडे रैंकिंग गिरकर 279 हो गई.



लेकिन, दो साल बाद यानी दिसंबर 2022 में वो 16वें रैंक पर आ गए. जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद सिराज की वनडे रैंकिंग नंबर 3 हो गई. और, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुई तो वो वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज बन गए.



पापा का सपना पूरा, अब मां के मन्नत की बारी
वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ICC ने साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में भी जगह दी है. भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात ये है कि सिराज का ये उत्थान उस साल में दिख रहा है, जब वनडे का वर्ल्ड कप हिंदुस्तान में ही होना है.



क्रिकेट खेलकर पिता का सपना तो उन्होंने सच कर दिया है. पर अभी मां की मन्नत पूरी करना बाकी है. सिराज की मां चाहती हैं कि उनका बेटा देश को वर्ल्ड कप जिताए. मां की चाहत को सिराज कैसे देंगे मुकाम, बस अब यही देखना चाहता है हिंदुस्तान.



INPUT: Tv9



Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *