![]()
![]()
![]()
भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह से घा’यल हुए ऋषभ पंत की सेहत में सुधार होने लगा है। उन्होंने खुद तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

![]()
![]()
![]()
पिछले साल दिसंबर में पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनके दाएं पैर में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी। अब पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिखाई पड़ रहे हैं।

![]()
![]()
![]()
पंत ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर। इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी कमेंट किया है।

![]()
![]()
![]()
बता दें की ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। दुर्घटना और सर्जरी की वजह से वह इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।

![]()
![]()
![]()
ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसा उस समय हुआ था जब वह अपनी मां से मिलने मर्सिडीज कार चलाकर रुड़की जा रहे थे। पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई थी।

![]()
![]()
![]()
