![]()
![]()
![]()
हंगरी की वाहन निर्माता कंपनी कीवे ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक Keeway V-Cruise 125 लॉन्च कर दी है। कीवे ने भारत में अपनी बाइक्स की रेंज लॉन्च की है, जो बेनेली, क्यूजे और मोटो मोरिनी जैसे ब्रांड की व्हीकल भी बेचती है।

![]()
![]()
![]()
बाइक में कई एडवांस फीचर्स ऐड किए गए हैं। बाइक का लुक भी काफी दमदार है। आईए आपको बताते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में। सथ ही इंजन और पावर के बारे में भी बताएंगे।

![]()
![]()
![]()
इतनी लाख रुपये है बाइक की कीमत
कीवे ने वी-ट्विन इंजन वाली नई 125 सीसी क्रूजर बाइक वी-क्रूज 125 लॉन्च की है। Keeway V-Cruise 125 चाइनीज अपस्टार्ट की Benda बाइक है। भारत में नई कीवे वी-क्रूज 125 बाइक को 3.89 लाख रुपये में लॉन्च हुई है।

![]()
![]()
![]()
Benda की V-Cruise 125 को कुछ बाजारों में Keeway V-Cruise 125 के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। V302 C और V-Cruise 125 में पार्क डिजाइन के मामले में कोई अंतर नजर नहीं आता है।

![]()
![]()
![]()
बाइक के ये है फीचर्स
बाइक में आगे की तरफ 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क दिया गया है। साथ ही स्लॉटेड ब्रेक रोटर्स, फ्रंट में USD फोर्क्स, इंजन ब्लॉक साइज, चेसिस, रियर टेलीस्कोपिक शॉक सस्पेंशन, 15L फ्यूल टैंक, हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल हेडलाइट्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। बाइक में फ्रंट रेडिएटर और बार-एंड मिरर दिए गए हैं।

![]()
![]()
![]()
जानिए क्या है बाइक की परफॉर्मेंस
अलॉय व्हील, एग्जॉस्ट रूटिंग और एंड कैन, बैटरी बॉक्स कवर, फ्यूल टैंक पर ब्रांडिंग, फ्रंट और रियर फेंडर, सबफ्रेम, राउंड प्रोट्रूडिंग टेललाइट्स, लाइसेंस प्लेट होल्डर और फ्रंट और रियर टर्न इंडिकेटर्स समान हैं। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों बाइक्स एक जैसी हैं। दोनों बाइक 2.12 मीटर लंबे, 1.05 मीटर चौड़े और 1.05 मीटर ऊंचे हैं। V302C में डुअल-चैनल ABS मौजूद है वहीं वी-क्रूज 125 को सीबीएस मिलता है।

![]()
![]()
![]()
बाइक में इतना है इंजन और पावर
बड़े इंजन के साथ Keeway V302C 29.09 bhp पावर और 26.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तो कीवे वी-क्रूज 125 सिर्फ 13.7 बीएचपी पावर और 14.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
बाइक भारत में कीवे के-लाइट 250V और कीवे V302C जैसे क्रूजर लाइनअप में शामिल होती है। बाइक का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से है, जिसकी कीमत 2,00,999 रुपये से शुरू होती है। यह बाइक 3 वेरिएंट और 13 कलर में उपलब्ध है। साथ ही इसमें 349cc का BS6 इंजन मौजूद है।

![]()
![]()
![]()
INPUT: indiatv.in
![]()
![]()
![]()
