Muzaffarpur में फिर दिखा रफ्तार का कहर, पटना से मुजफ्फरपुर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

मुज़फ़्फ़रपुर में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है, वंही कभी चालक की गलती तो कभी सड़क पर चलने वाले वाहनों की वजह से होती है दुर्घटनाएं, ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जंन्हा सरकारी बस पटना से यात्रियों को लेकर आ रही थी, इसी दौरान मुज़फ़्फ़रपुर-पटना मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया.




बताया गया कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए रोड के दूसरे तरफ जा टकराई. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, बताया गया कि अगर बस रेलिंग से नही टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पलभर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. वंही सूचना पर पहुचीं सदर थाना की पुलिस.

यात्रियों की माने तो एक बाइक सवार को बचाने के दौरान चालक ने दाहिने गाड़ी घुमा दिया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.


सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में किसी तरह की कोई हताहत नही हुआ है, बाइक सवार को बचाने के दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *