Muzaffarpur के रेवाघाट का SDM ने किया निरीक्षण, BDO व Co को दिए कई निर्देश

प्रखंड के रेवाघाट गंडक के किनारे स्थित छठ घाट का निरीक्षण रविवार को एसडीएम पश्चिमी ब्रजेश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने नदी में हुई कटाव के कारण इस साल घाट के खतरनाक होने की बात कही।




इसके बाद एसडीएम ने मौके पर उपस्थित बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व सीओ नारायण बैठा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि छठ घाट की साफ सफाई व बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। नहाय खाय को मद्देनजर रखते हुए उसी दिन से एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय दो गोताखोरों को घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।


व्रत की अवधि में नदी में लोकल नाव के परिचालन पर रोक रहेगी। मौके पर स्थानीय मुखिया बिनोद सहनी, सरपंच जगदीश साह, पूर्व मुखिया गणिनाथ सहनी, मुनचुन सिंह, गुड्डू सिंह, अजय कुमार सिंह, विपत पासवान आदि भी थे।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *