भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल रविवार को अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया ने बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल को जल चढ़ाया।
मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल शादी के बाद पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। आशीष पुजारी के अनुसार उन्होंने विश्व कल्याण की कामना की है और साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट टीम बने बाबा महाकाल से ये कामना भी की। वहीं, केएल राहुल और अथिया महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान मीडिया से दूरी बनाई रखी।
महाकाल की शरण में KL Rahul-Athiya Shetty, भस्म आरती कर लिया बाबा का आशीर्वाद, देखिए खूबसूरत तस्वीरें