क्या सच में ‘जहरीली शराब’ ने ली जान ? जांच को सैंपल व विसरा भेजे गए लैब, रिपोर्ट का इंतजार

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में शराब पीने से हुई मौतों की वजह का जल्द अधिकारिक खुलासा हो सकेगा। चारों जिलों की पुलिस ने घटनास्थल से लिये गए नमूने और विसरा को जांच के लिए मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है।




गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि गोपलगंज के महमदपुर तुरहा टोला से आरएफएसएल के एक्सपर्ट ने नमूने एकत्र कर पुलिस को दिये थे, जिसे जांच के लिए भेज दिये गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा कि शराब में किस पदार्थ का कितना मिलवाट था, जिससे लोगों के पीने के बाद मौत हो गयी। वहीं, समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मृत व्यक्तिों के विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *