Bihar Board इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, Official Link से चेक करें अपना परिणाम



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।



साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। 82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीएसईबी ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें ज्यादात्तर लड़कियों ने बाजी मारी है।



साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज के आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप बनीं है। वही आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बन गयी है। जबकि कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की शौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाया है। इसके साथ ही वह कॉमर्स में टॉपर बन गई है।



Bihar Board Class 12th Result

http://biharboardonline.bihar.gov.in

http://www.results.biharboardonline.com

http://biharboardonline.com

https://onlinebseb.in.result-php.co/

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *