Maithili Thakur बनी बिहार टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर, नीतीश सरकार ने किया ऐलान



मैथिली ठाकुर बनी बिहार टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर। मैथिली अब बिहार टूरिज्म की करेंगी ब्रांडिंग – राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बिहार दिवस को लेकर धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि बिहार सरकार ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को एक बार फिर से ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला लिया है.




इस बार मैथिली ठाकुर को टूरिज्म विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. विभाग के अनुसार बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर लोगों को बिहार आने और घूमने के लिए प्रेरित करेंगी. इस बाबत सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है.




मैथिली ठाकुर मूल रूप से मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी रहने वाली है. उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. सिर्फ सोशल मीडिया की बात करें तो मैथिली ठाकुर के लाखों फैन फॉलोइंग है.



बताते चलें कि इससे पहले भी मैथिली ठाकुर को इलेक्शन कमीशन, बिहार खादी बोर्ड, उपेंद्र महारथी संस्थान ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.



Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *