इंतजार खत्म! जारी हुआ बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड



बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार पास हैं। मोहम्मद युम्मान अशरफ ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए टॉपर्स का फिजिकल वैरिफिकेशन पहले ही हो चुका है।



इससे पहले बिहार बोर्ड ने मंगलवार 21 मार्च को 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बाद से मैट्रिक के छात्र और छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है।



16 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे। 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।



14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इंटर की तरह मैट्रिक का रिजल्ट भी बेहतर रहेगा।



बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 2022 में 31 मार्च को जारी किया गया था। बीते साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 099 छात्र शामिल हुए थे।

इसमें से 12 लाख 86 हजार 971 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। इसे प्रतिशत में देखें को साल 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 79.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।



SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR 10’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।



रिजल्ट आने के बाद, ऐसे कर सकेंगे अपना रिजल्ट
छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
रिजल्ट खुल जाएगा, अपना रिजल्ट चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।



इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते है रिजल्ट
1- biharboardonline.bihar.gov.in
2- onlinebseb.in
3- secondary.biharboardonline.com



पिछले साल परीक्षा पूरी होने के 34 दिनों के अंदर जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा पूरी होने के सिर्फ 34 दिनों के भीतर 31 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था। 2022 में बिहार बोर्ड बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित हुई थीं।

INPUT: bhaskar.com



Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *