Muzaffarpur के स्कूलों में फिर बढ़ाई गईं छुट्टियां, भीषण गर्मी को देखते हुए DM ने दिया आदेश

बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वातावरण में उमस व नमी के कारण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इधर जिले के कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही थी जो अब समाप्त होने वाली थी लेकिन, जिले में अब भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने के कारण मुजफ्फरपुर डीएम ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

 

 

School Close Order

डीएम प्रणव कुमार ने रविवार को आदेश जारी कर कहा है कि गर्मी व उमस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. पहले 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने संबंधित आदेश जारी हुआ था. इसे बढ़ा कर 28 जून तक किया गया है.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *