श्रावणी मेला के दाैरान पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया मार्ग पर शनिवार से सोमवार दोपहर तक आम वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। कांवरियों की सुविधा के लिए जिले की सीमा रेखा फकुली से लेकर शहरी क्षेत्र के निर्धारित मार्गों व बाबा मंदिर के आसपास इस दाैरान वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इन रूटाें पर सामान्य वाहनों के परिचालन के लिए वैकल्पिक रूट का निर्धारण किया गया है। बुधवार काे डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांवरिया मार्गों का निर्धारण किए जाने के साथ ही इसपर ट्रैफिक कंट्रोल करने तथा वाहनों के परिचालन पर राेक लगाने का निर्देश दिया गया।
श्रावणी मेला- 2023 के अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करनेवाले कांवरिया हाजीपुर स्थित पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आयेंगे। कांवरिया एनएच-77 हाेते हुए हेतु रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार चाैक, हरिसभा चाैक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चाैक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग से गुजरते हुए हाथी चाैक, अमर सिनेमा चाैक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चाैक, साहु पोखर होते हुए बजरंगबली चाैक से माखन साह चाैक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर मार्ग से बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद कांवरिया छाता बाजार की ओर से बाहर निकल जायेंगे।
कांवरिया मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची-पक्की चाैक, गोबरसही चाैक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलम्बर, जीरो माईल चाैक, मिठनपुरा चाैक तथा बनारस बैंक चाैक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का शनिवार की दाेपहर दाे बजे से रविवार की दाेपहर दाे बजे तक शहरी क्षेत्र की ओर प्रवेश पर पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सरैयागंज टावर से गांधी चाैक, छाता चाैक, माखन साह चाैक एवं पुरानी बाजार चाैक तक संपूर्ण क्षेत्र में रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
एलएस काॅलेज व सरकारी बस स्टैंड में वाहन लगाएंगे कांवरिए
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रावणी मेला के दैारान बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवरियों से संबंधित वाहन के पार्किंग की व्यवस्था लंगट सिंह कॅालेज के प्रांगण स्थित मैदान में, इमली चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैण्ड में तथा बैरिया बस पड़ाव में रहेगी। इन्हीं दोनों स्थानों पर कांवरिए वाहन लगाएंगे।
कच्ची पक्की हाेते हुए महुआ मार्ग से पटना की ओर जाएंगे वाहन
मुजफ्फरपुर की ओर से पटना जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को भगवानपुर चाैक से सीधे खबरा मंदिर भीखनपुर मोड़ होते हुए कच्ची-पक्की चाैक, काजीइण्डा, महुआ, हाजीपुर मार्ग से परिचालन हाेगा। इसी प्रकार बरौनी एवं समस्तीपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सीधे भगवानपुर चाैक की तरफ जायेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन एनएच-77 से पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।
एलएस काॅलेज व सरकारी बस स्टैंड में वाहन लगाएंगे कांवरिए
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रावणी मेला के दैारान बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवरियों से संबंधित वाहन के पार्किंग की व्यवस्था लंगट सिंह कॅालेज के प्रांगण स्थित मैदान में, इमली चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैण्ड में तथा बैरिया बस पड़ाव में रहेगी। इन्हीं दोनों स्थानों पर कांवरिए वाहन लगाएंगे।
कांवरियाें के रुकने के लिए आरडीएस काॅलेज परिसर में बन रही टेंट सिटी
श्रावणी मेले में कांवरियाें के ठहरने के लिए आरडीएस काॅलेज में टेंट सिटी बनवाई जा रही है। बुधवार तक करीब आधा काम पूरा कर लिया गया है। दूसरे जिले से आए कारीगर टेंट सिटी बना रहे हैं। परिसर में पाेखर के किनारे 50 शाैचालय व स्नानघर भी बनवाए जाएंगे। पूर्व की तरह इस बार भी टेंट सिटी में कांवरियाें के ठहरने के लिए बेड के साथ शीतल पेयजल, लाइट, कांवर स्टैंड लगेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयाेजन हाेगा। जुलाई के पहले सप्ताह तक मंच बना देना है। टेंट सिटी के अलावा भी काॅलेज परिसर तथा सभागार में कांवरियाें के ठहरने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है।
INPUT: bhaskar.com