अब आप भी ले सकते हैं SBI ATM की फ्रेंचाइजी, हर महीने कमाएं ₹90 हजार, जानें सबकुछ…

SBI ATM Franchise: मौका, मौका, मौका… घर बैठे कमाई शुरू करना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक आपको यह मौका दे रहा है. SBI के साथ जुड़कर पैसा कमाया जा सकता है. यह एक फ्रेंचाइज बिजनेस मॉडल है.



यदि आप एक आय करने का माध्यम ढूंढ़ रहे हैं तो आप अपने स्थान पर एटीएम स्थापित करके कमाई कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एटीएम की फ्रेंचाइजी को लेकर आप बड़ी कमाई कर सकते हैं. प्रति माह कम से कम 45,000 से 90,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.



एटीएम की स्थापना बैंक नहीं करता, बल्कि यह कार्य अन्य कंपनियों द्वारा किया जाता है. बैंकों द्वारा इन कंपनियों को एटीएम स्थापना के लिए ठेका दिया जाता है. हालांकि, आपको इसके लिए बैंक के पास आवेदन करना होगा. बैंक द्वारा कुछ शर्तें और प्रमाणीकरण की जांच की जाती है. इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मॉडल के अनुसार एटीएम फ्रेंचाइजी मिलेगी.



कैसे करें ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई?
SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. एटीएम स्थापित करने वाली कंपनियां अलग-अलग होती हैं, जिनमें इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम शामिल हैं.



यहां से देख सकते हैं डिटेल्स
Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space



SBI ATM फ्रेंचाइजी की जरूरी शर्तें
● 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
● दूसरे ATM से दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
● स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाला होना चाहिए.



● 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए. 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन जरूरी.
● ATM से रोजाना करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए.
● ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
● V-sat लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट (NOC) जरूरी है.



कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए?
1. ID प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक



4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
5. GST नंबर
6. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स



कितना करना होगा निवेश?
आप Indiacash वेबसाइट के माध्यम से SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह देश की सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. SBI ATM के लिए 2 लाख रुपये का सुरक्षा जमा रखना आवश्यक होगा. यह राशि पूर्णतः वापसी के योग्य है. इसके अलावा 3 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल आवश्यक है. कुल निवेश 5 लाख रुपये तक होगा.



कमाई का क्या है फॉर्मूला?
SBI ATM फ्रेंचाइजी में हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये प्राप्त होते हैं. वार्षिक आधार पर निवेश परिणाम 33-50 फीसदी है. यदि रोजाना 250 ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हों, तो मासिक आय करीब 45 हजार रुपये के पास होगी. इसी तरह, रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होने पर लगभग 88-90 हजार रुपये का कमीशन प्राप्त होगा.

Click to join our WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/EEx7tXsPjwl19CyCiVccWC
Twitter : https://twtr.openinapp.co/st68x
Facebook : https://fb.openinapp.co/a9soe
Instagram : https://openinapp.co/2iuox
YouTube : https://yt.openinapp.co/fkcgh

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *