मुजफ्फरपुर के सकरा थाना की पुलिस ने कई कांडो में फरार एक कुख्यात अपराधी को लूट के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के हरिपुर कृष्णा गांव का है जहां सकरा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दर्जनों कांड का वांछित अपराधी आर्यन कुमार उर्फ विद्यार्थी अपने गांव में ही छिपा है ।
सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने दल बल के साथ हरिपुर कृष्णा गांव में जाकर चारों तरफ़ से घेराबंदी कर दी जिसके बाद 2 दिसंबर को मनियारी थाना क्षेत्र के लीची गाछी के पास से लूटी गई बाइक के साथ कुख्यात अपराधी आर्यन कुमार उर्फ विद्यार्थी को गिरफ्तार किया गया। फिर पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले को लेकर सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी सूचना की सत्यापन के लिए फोर्स के साथ हरिपुर कृष्णा गांव में पहुंचकर कुख्यात अपराधि आर्यन के घर की चारो तरफ से घेराबंदी की गई जहां से लूटी गई। बाइक के साथ आर्यन कुमार उर्फ विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आर्यन कुमार विद्यार्थी पर पहले से भी अलग अलग थानों में दर्जनों लूट और हत्या के मामले दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था। वही गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।