30 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले रेलवे ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने का फैसला किया है। ये रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। पिछले दिनों सीएम योगी द्वारा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है। दरअसल सीएम योगी ने पिछले दिनों अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इंटरनेशनल स्तर के बने इस स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीएम योगी जंक्शन पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी थे। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने रेलवे के अधिकारियों से अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किए जाने की इच्छा जताई थी। रेलवे ने सीएम योगी की इच्छा को ध्यान में रखकर बुधवार को ये फैसला लिया और जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया। बतादें कि 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इसको देखते हुए रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक तैयारियां चल रही हैं।
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन
भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है..
1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
सांसद लल्लू सिंह ने किया पोस्ट
अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने एक्स पर पोस्ट जारी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है।
30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी अयोध्या में करीब साढ़े तीन घंटे बिताएंगे। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। अफसरों के मुताबिक प्रधानमंत्री लगभग 3000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और इतनी ही लागत की अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। लोकार्पण समारोह के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के पास ही एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया है कि कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने की अपील कर रहे हैं। हम समूचे नगर को भाजपा मय राममय करेंगे।
15 जनवरी से अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी फ्लाइट
भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। इसके पहले ही उनकी अयोध्या में आमजन के लिए बड़े और सुखद समाचार आने लगे हैं। अयोध्या से नई दिल्ली व अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट के बाद अब इंडिगो ने 15 जनवरी से अयोध्या व मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या से मुंबई की सीधी उड़ान से आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।
दिल्ली व अहमदाबाद के बीच उड़ान की पहले हो चुकी है घोषणा
इंडिगो ने अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली से परिचालन की घोषणा की थी। 6 जनवरी 2024 से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया कि हम दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे।