Muzaffarpur पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’, देशी शराब के साथ 8 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों से बौखलाई पुलिस शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में करजा पुलिस ने बड़कागांव में छापेमारी कर एक झोपड़ी से 55 लीटर देसी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया।




गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागाव निवासी भूषण चौधरी के झोपड़ीनुमा घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देख लोग इधर-उधर भागने लगे जहा पुलिस ने खदेड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। झोपड़ी की तलाशी में दो जरकीन से 55 लीटर देसी शराब बरामद की।


आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में भूषण चौधरी, वासुदेव चौधरी बड़कागाव, धमर्ेंद्र कुमार सहनी, महेश पंडित, शभू महतो भररा व शिवशकर महतो, सुनीलाल राय रकसा पश्चिम शामिल हैं।


नशे में हंगामा करते नौ गिरफ्तार
मोतीपुर पुलिस ने बाजार के गांधी चौक के समीप से शराब के नशे में हगामा करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी योगेंद्र साह, बरूराज थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी तिलेश्वर सहनी, पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के हरिहर निवासी शत्रुघ्न साह, मोतीपुर बाजार के फरियापट्टी निवासी मो. इस्लाम, रसूलपुर जुनेदा निवासी मो. समतुल्लाह, सुंदर सराय निवासी मिथिलेश साह, उपेंद्र कुमार यादव, पुरानी बाजार निवासी मौजेलाल राम, महना निवासी रमेश कुमार, विजय चौधरी, बखरा निवासी रामप्रवेश कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सभी की ब्रेथ इनलाइजर से जाच में शराब पीने की पुष्टि हुई। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *