WEATHER ALERT: Bihar में इस दिन से मूसलाधार बारिश का अलर्ट; गरज के साथ चलेगी तेज आंधी

Bihar mausam, Monsoon aagaman in Bihar, Heavy barish in Bihar, Relief from garmee in Bihar, Weather forecast for Bihar, Monsoon in Bihar, Bihar weather forecast, Bihar rainfall, Heavy rainfall in Bihar, Bihar

भीषण गर्मी और लू से परेशान बिहारवासियों के लिए राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नई जानकारी दी है। अगले तीन-चार दिनों में उत्तर बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही मूसलाधार बारिश होगी।

Bihar mausam, Monsoon aagaman in Bihar, Heavy barish in Bihar, Relief from garmee in Bihar, Weather forecast for Bihar, Monsoon in Bihar, Bihar weather forecast, Bihar rainfall, Heavy rainfall in Bihar, Bihar

18-19 जून को बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना

18-19 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी। यह कहना है मौसम विभाग का।

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अनुकूल मौसमीय स्थिति के प्रभाव से 19 जून तक अच्छी बारिश की संभावना है।

कई जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान

18-19 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट के साथ लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी। तापमान लुढ़क कर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *