भीषण गर्मी और लू से परेशान बिहारवासियों के लिए राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नई जानकारी दी है। अगले तीन-चार दिनों में उत्तर बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही मूसलाधार बारिश होगी।
18-19 जून को बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना
18-19 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी। यह कहना है मौसम विभाग का।
डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अनुकूल मौसमीय स्थिति के प्रभाव से 19 जून तक अच्छी बारिश की संभावना है।
कई जगहों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान
18-19 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट के साथ लू की स्थिति समाप्त हो जाएगी। तापमान लुढ़क कर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।