मुजफ्फरपुर में गुरुवार देर रात तिरहुत नहर का तटबंध पानी का तेज बहाव झेल नहीं पाया और करीब 50 फुट से अधिक इस हिस्सा ध्वस्त हो गया। तटबंध टूटते ही गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फौरन जल संसाधन विभाग को सूचना दी। इसके बाद टीम आई और तटबंध की मरम्मत करने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि रक्सा पंचायत के वार्ड 13 में तिरहुत नहर करीब 50 फीट फुट गया। इस कारण रक्सा पंचायत के चार वार्ड जिसमे वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15 और वार्ड 16 के इलाके के कई लोगों के घर में पानी घुस गया। इस कारण रात भर ग्रामीण जगे रहे। वहीं जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और अंचल अधिकारी द्वारा नहर के मेन गेट को बंद कराया गया है। इधर, करजा थाना की पुलिस और आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। वही देर रात तक वरीय अधिकारी के नहीं आने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज दिखे।
बता दे की बांध टूटते ही आस-पास के सभी गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि रक्सा पंचायत के वार्ड 13 में तिरहुत नहर करीब 50 फीट टूट गई. इस कारण रक्सा पंचायत के चार वार्डों – वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15, और वार्ड 16 के इलाकों के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया. इस वजह से ग्रामीण रात भर जगे रहे.