Muzaffarpur Smart City में अगले महीने से लगेंगे Smart Meter, खुद से उपभोक्ता करेंगे Recharge

मुजफ्फरपुर। ऊर्जा विभाग ने मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए पूर्व से लगे मीटरों के लोड का सत्यापन व लंबित बकाया बिलों को दुरुस्त किया जा रहा है। दोनों कार्य होने के बाद शहरी क्षेत्र में तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।




पहले फेज की शुरुआत दिसंबर से होगी। इसमें आठ लाख उपभोक्ताओं के घरों व व्यावसायिक परिसरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे। स्मार्ट मीटर के लिए ईईएसएल एजेंसी के साथ विभाग का करार हो चुका है। विभाग ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं के मीटर लोड का अविलंब सत्यापन कराने व बकाया बिल की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है।


दोनों कार्य निपटाने के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वैसे, स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोड बढ़ाने व घटाने से जुड़े कार्य में कठिनाई आ सकती है। फिलहाल, विभाग की ओर से मोतिहारी, बेतिया, छपरा, बेगूसराय व हाजीपुर आदि शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *