द आर्क स्कूल का छात्र, सैयद रैय्यान, 15 अगस्त को लाल किला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे!
**सदातपुर, 14 अगस्त ** – द आर्क स्कूल (ए आर सी, स्कूल) के कक्षा 1 के छात्र, सैयद रैय्यान को 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा आमंत्रित किया गया है!
रैय्यान ने mygov.in पर आयोजित एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का शानदार चित्रण प्रस्तुत किया, जिसके बाद उन्हें देश भर के 250 छात्रों के साथ चुना गया। यह सम्मान रैय्यान की प्रतिभा और देशभक्ति का प्रमाण है।
द आर्क स्कूल के निदेशक, श्री अमितोष चौधरी, ने कहा, “हम रैय्यान को इस विशेष अवसर के लिए चुने जाने पर बेहद गर्व करते हैं। यह सम्मान न केवल उसके लिए बल्कि हमारे पूरे स्कूल के लिए एक उपलब्धि है।” उन्होंने आगे कहा, “रैय्यान की प्रतिभा और देशभक्ति को देखकर हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।”
सैयद रैय्यान और द आर्क स्कूल ने इस सम्मान के लिए रक्षा मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। स्कूल ने सैयद रैय्यान को 15 अगस्त के इस ऐतिहासिक समारोह के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।