पटना में पुलिस की गाड़ी पर केक काट कर जन्मदिन मनाने के मामले में कार्रवाई हुई है। सीटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश के आदेश पर एक एएसआई संजय सिंह को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, एसके पुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहा पर डायल 112 की गाड़ी के बोनट पर कुछ युवकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया था। इसका वीडियो कई लोगों ने बना लिया था।
किसी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाल दिया। वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा था। पटना के सीटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश ने इस मामले की जांच का आदेश। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने डायल 112 की गाड़ी में ड्यूटी में तैनात एएसआई को काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। वीडियो एक सप्ताह पहले की है।
वीडियो में क्या है
डायल 112 की गाड़ी के बोनट पर केक रखा गया है। कुछ युवक इसे काट रहे हैं। केक कटने के बाद वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाते दिख रहे हैं। वहीं, पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर भी बैठे हुए दिख रहे हैं। किसी ने युवकों को रोका नहीं।
कुछ देर के बाद डायल 112 की एक और गाड़ी वहां पहुंची। लेकिन उसमें भी तैनात पुलिसकर्मियों ने युवकों को मना नहीं किया। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद कई यूजर्स कमेंट में बिहार पुलिस का मजाक भी उड़ा रहे थे।