मुजफ्फरपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है. तस्वीर में एक छात्र स्कूल का टॉयलेट साफ करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चा कक्षा 3 का छात्र है. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. पूरी घटना जिले के औराई प्रखंड का बताया जा रहा है.
क्या है Viral तस्वीर में ?
वायरल तस्वीर में एक छात्र को स्कूल के शौचालय को साफ करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ), अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम चौधरी का कहना है कि उस बच्चे का पेट खराब था. इस वजह से उसको खुद ही पानी डालने को कहा गया. पानी डालने का किसी ने तस्वीर खींच कर वायरल कर दिया.