मुजफ्फरपुर में एंटीजन किट कालाबाजारी के आरोपित प्रवीण की जमानत याचिका खारिज

मुजफ्फरपुर। एंटीजन किट कालाबाजारी के आरोपित सदर अस्पताल के तत्कालीन स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार की अग्रिम जमानत याचिका एडीजे-12 की कोर्ट ने खारिज कर दी है। इधर पुलिस प्रबंधक की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार को भी पुलिस टीम प्रबंधक को खोजने के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, एंटीजन किट कालाबाजारी मामले में आरोपित होने के बाद भी प्रबंधक लगातार सदर अस्पताल में दिखाई देता है। इससे जिला स्वास्थ्य समिति की गतिविधि पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपित होने के बाद भी विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रशिक्षु डीएसपी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी

एंटीजन किट कालाबाजारी को लेकर सकरा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन के बयान पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत सात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। सदर अस्पताल में पदस्थापित माड़ीपुर निवासी दीपक कुमार, भगवानपुर निवासी आनंद कुमार, बलिगांव थाना के बेलादम निवासी मिथिलेश कुमार व सकरा रेफरल अस्पताल के लैब टेक्नीशियन नालंदा जिला के मिलत निवासी अवधेश कुमार व टेक्नीशियन लव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार व सरैया सीएचसी का लैब टेक्नीशियन अमितेश पुलिस की नजर में फरार है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *