Muzaffarpur में दिल्ली जाने वाली बसों की जांच से हड़कंप, 1.71 लाख का जुर्माने की हुई वसूली

मुजफ्फरपुर। एमवीआई रंजीत कुमार ने बुधवार को एनएच 28 स्थित चांदनी चौक-मोतिहारी रूट पर दिल्ली जाने वाली बसों की जांच की। स्थायी परमिट पर बस परिचालन को लेकर चालक व कंडक्टर को चेतावनी दी।




इस दौरान डेढ़ दर्जन वाहनों से करीब 1.71 लाख रुपये जुर्माना वसूला।
उन्होंने बताया कि टूरिस्ट परमिट पर परिचालन करने वाले बसों पर कार्रवाई होगी। ओवरलोडिंग पर फाइन किया जा रहा है। सुरक्षा के मानक की भी जांच की जा रही है। मानक पूरा नहीं करने वाले बस ऑपरेटरों के परमिट के खिलाफ संबंधित राज्य को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जानकारी हो कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने दिल्ली वाली बसों के ऑपरेटरों द्वारा सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर परिचालन करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया था कि यात्रियों से भाड़ा भी डेढ़ गुना वसूला जा रहा है।


इसपर जिला परिवहन विभाग ने संज्ञान में लिया। एमवीआई व इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर ने चांदनी चौक और मोतिहारी रूट के सदातपुर व कांटी के आसपास बसों की जांच की। ओवरलोडिंग को लेकर बस ऑपरेटरों को फटकार लगाई। उनके कागजात की जांच की। टूरिस्ट परमिट पर बैरिया और इसके आसपास से यात्री उठाने को लेकर फटकार लगाई।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *