Muzaffarpur में दूसरे दिन भी NH पर चला दिल्ली जाने वाली बसों का जांच अभियान , 1.09 लाख का जुर्माने की हुई वसूली

मुजफ्फरपुर। जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में दूसरे दिन गुरुवार को चांदनी चौक-मोतिहारी एनएच पर दिल्ली जाने वाली बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया। बसों के अलावा परिवहन पदाधिकारियों ने दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की भी जांच की। सीट बेल्ट, हेलमेट, प्रदूषण, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की पड़ताल की। इस क्रम में परिवहन टीम ने आठ वाहनों से एक लाख नौ हजार से अधिक का जुर्माना वसूला। साथ ही चालकों को चेतावनी भी दी।




एमवीआई रंजीत कुमार ने बताया कि डीटीओ के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर राहगीरों को जागरूक भी किया जा रहा है। दिल्ली जाने वाली बसों की जांच, बाइक के कागजात, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई। बाइक सवार को हेलमेट और कार सवार को सीट बेल्ट पहनने को लेकर प्रेरित भी किया गया। साथ ही ट्रीपल लोड वालें को डांट-फटकार लगायी गई। कुछ से उठक-बैठक भी करायी गई। इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

INPUT: hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *