Muzaffarpur Smart City के लिए अखाड़ाघाट रोड में चला निगम का बुलडोजर, 100 से भी अधिक अस्थाई ढांचे धवस्त

मुजफ्फरपुर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तीसरे दिन अखाड़ाघाट रोड में प्रशासन ने सख्ती दिखाई। सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल तक चले अभियान के दौरान सरकारी जमीन पर बनाये गए करीब 150 अस्थायी ढांचे को तोड़ा गया। अतिक्रमणकारियों से जुर्माने के रूप में राशि भी वसूली गई।




गुरुवार को सुबह 10 बजे ही पुलिस कर्मियों के साथ निगम के अधिकारी व एसडीओ सरैयागंज टावर पहुंच गये। अतिक्रमणकारियों को उम्मीद थी कि गुरुवार को गोला रोड व जवाहरलाल रोड में अभियान चलेगा, लेकिन निगम अधिकारियों ने चकमा देते हुए बुलडोजर का रुख अखाड़ाघाट रोड की तरफ कर दिया।


हर समय कार्रवाई से पहले भाग जाने वाले अतिक्रमणकारी इसके लिए तैयार नहीं थे। निगम अधिकारियों का आदेश मिलते ही बुलडोजर ने अपना काम शुरू किया और एक-एक कर ढांचे को गिराने लगा। इस क्रम में दुकानों के सामान व गुमटी के अलावा बांस-बल्ली आदि की बड़े पैमाने पर जब्ती की गई।

INPUT: hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *