Muzaffarpur सेना भर्ती बोर्ड चला रहा बहाली को लेकर अभियान, युवाओं को दी दलालों से बचने की नसीहत

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने आगामी सेना बहाली को लेकर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अभियान शुरू किया है। एआरओ के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया के नेतृत्व में गुरुवार को बेतिया, समस्तीपुर और सीतामढ़ी के सुदूर गांव में एनसीसी कैडेट और सिविलियन युवकों के बीच सेना बहाली को लेकर कंपेन किया गया। सभी को सेना भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान युवकों ने भी सैन्य अधिकारी व पदाधिकारियों से बहाली से संबंधित कई सवाल पूछे।




डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ने बेतिया के जगदीशपुर गांव स्थित आदर्श हाईस्कूल परिसर में सेना बहाली को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। काफी संख्या में युवकों ने इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा समस्तीपुर के धमौन स्थित राजकीय इंटरमीडिएट स्कूल और सीतामढ़ी के डुमरा हाईस्कूल परिसर में भी अभियान चलाया गया।


इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने युवकों को दलालों से सावधान रहने की नसीहत दी। कर्नल बॉबी जसरोटिया ने लोगों को ऐसे लोगों के बारे में गुप्त सूचना देने को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने सीईई की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों को सूचित किया कि उच्च मुख्यालय से अनुमति प्राप्त होने पर शीघ्र ही इसका आयोजन किया जाएगा।

INPUT: hINDUSTAN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *