Muzaffarpur में दिवगंत विधायक के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज

बोचहां के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का शव गुरुवार रात नौ बजे मुशहरी प्रखंड के नाजीरपुर स्थित आवास पर पहुंचा। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, पूर्व जिला पार्षद शकुंतला देवी, बहू पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, बहू पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रेरणा नाथ, पुत्र उमेश पासवान, अमर पासवान, दामाद वीरेंद्र पासवान समेत सभी पुत्री, दामाद, नाती आदि लोग दर्जनों वाहनों के लाव लश्कर समेत पटना से नाजीरपुर स्थित आवास पर पहुंचे।




यहां विधायक के शव को आम लोगों के दर्शनार्थ रखा गया।
मौके पर देखते ही देखते आम जनता व जन प्रतिनिधियों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। सबकी आंखे नम थी। पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, जिप प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नू शाही, सतीश कुमार, संतलाल सहनी, पैक्स अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुखिया आशा देवी, पूर्व मुखिया रविशंकर गुप्ता, सुरेश साह, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार पासवान, मनीष बसंत शाही आदि ने शव पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की।


विधायक के पुत्र अमर पासवान ने बताया कि पटना पहुंचने के बाद शव को सबसे पहले विधानसभा ले जाया गया जहां सीएम नीतीश कुमार, विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री मंगल पांडेय, रामसूरत राय, प्रमोद कुमार, मुकेश सहनी आदि ने माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी।


एसडीओ व डीएसपी को डीएम ने सौंपी जिम्मेवारी
डीएम प्रणव कुमार ने पत्र जारी कर शुक्रवार को दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। इसकी जिम्मेवारी एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश और डीएसपी नगर रामनरेश पासवान को सौंपी गई। बीडीओ महेश चंद्र, सीओ सुधांशु शेखर व अहियापुर थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी दी गयी है। बताया गया कि वीआईपी सुप्रीमो सह पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *