मुजफ्फरपुर: शराब धंधेबाजी मामले में गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने को लेकर परिजनों व समर्थकों ने रविवार को सदातपुर में एक घंटे तक एनएच जाम कर हंगामा किया। परिजन काफी देर तक सदातपुर बाइपास के पास बवाल करते रहे। कांटी पुलिस के पहुंचने और सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जाम व हंगामा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी।
बताया गया है कि बझिला निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र कामेश्वर कुमार को शराब कारोबार के केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांटी पुलिस ने बताया कि उसपर पूर्व से भी केस दर्ज है। बाद में उसे छुड़ाने को लेकर परिजन व समर्थक सड़क पर उतर आए। फिर हंगामा करते हुए वाहनों का आवागमन रोक दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस ज्यादती कर रही है। जाम के कारण सदातपुर बाइपास के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम छुड़वाया।
INPUT: Hindustan