Muzaffarpur : नए Corona स्ट्रेन की दहशत के बाद भी कम नहीं हो रही लापरवाही, भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन

मुजफ्फरपुर। कोरोना के नए वेरिएंट की दहशत के बीच भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क, जांच, सोशल डिस्टेसिंग व अन्य प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाही जारी है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील रेलवे जंक्शन पर भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा है।




यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
त्योहारी सीजन खत्म होने से जंक्शन पर कोरोना की जांच में लगातार गिरावट आ रही है। कदम-कदम पर कोरोना की गाइडलाइन टूटने से संक्रमण की आशंका बढ़ रही है।


मुंबई, दिल्ली, चेन्नई व कोलकाता समेत अन्य प्रमुख शहरों से लौटने वाले कुल यात्रियों में महज दस प्रतिशत की ही कोरोना जांच हो पा रही है। वहीं ट्रेनों में सीट व बर्थ के अनुसार यात्रियों के बैठने की अनुमति के बावजूद बड़ी संख्या में बिना टिकट व वेटिंग टिकट पर यात्रा किए जाने से सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हो रहा है। रेलवे द्वारा रियायत दी जाने व जांच में छूट से यात्रियों द्वारा मास्क के उपयोग में कमी आ रही है। महज पांच प्रतिशत यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान ट्रेनों व जंक्शन परिसर में मास्क का उपयोग किया जा रहा है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *