Airtel व VI के बाद अब JIO यूजर्स को बड़ा झटका, 480 रुपए तक महंगे हुए Prepaid प्लान्स, यहां देखिए नए रेट्स

Jio Prepaid Plans Price Hike: Vodafone Idea (Vi) और Airtel के बाद अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर दी है। हम आपको इस लेख में इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर कौन-कौन से Jio Plans महंगे हुए और पुरानी कीमत की तुलना में कीमत कितनी बढ़ गई हैं और नए रेट वाले प्लान्स कब से लागू होंगे।




Jio Recharge Plans: नए रेट वाले प्लान्स इस दिन से होंगे लागू
वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद अब मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने भी अपने यूजर्स को करारा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं और अब नए रेट वाले प्लान्स 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। यानी अगर आप पुरानी कीमत में सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो पुरानी कीमत में रीचार्ज (30 नवंबर तक) कर फायदा उठा सकते हैं।


सबसे पहले सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करते हैं, 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे। अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे।

329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आएगा यानी इस वार्षिक प्लान के लिए पूरे 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।


सिर्फ अनलिमिटेड प्लान्स ही नहीं Jio Data Plans भी महंगे
51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

INPUT: Navbharat

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *