Muzaffarpur में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी, पारू की 34 पंचायतों में 476 बूथों पर मतदान

मुजफ्फरपुर। पंचायत चुनाव के नौवें चरण के ल‍िए मतदान शुरू है। जिले के दूसरे सबसे बड़े प्रखंड पारू के नक्सल प्रभावित होने से यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।




सुबह 11 बजे तक 28 प्रतिशत हुआ। मतदान यहां की 34 पंचायतों के 476 बूथों पर ढाई लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। तीन बजे 4239 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद हो जाएगा। वोटों की गिनती एक और दो दिसंबर को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में होगी। प्रखंड में 322 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। इससे सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला के अलावा प्रखंड कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा।


यहां गड़बडिय़ों की जानकारी दी जा सकती
जिला कंट्रोल रूम का नंबर : 0621-2210040
प्रखंड कंट्रोल रूम का नंबर : 6203928237 एवं 7979057591
प्रखंड में किस पद की कितनी सीटें
जिला परिषद सदस्य : पांच सीट, मुखिया एवं सरपंच : 34-34 सीट, पंचायत समिति सदस्य : 47 सीट, वार्ड सदस्य : 467 सीट (पांच पर निर्विरोध निर्वाचन) एवं पंच : 467 सीट (83 पर निर्विरोध निर्वाचन)।
मतदाता : कुल 256276 (पुरुष : 136394, महिला : 119872, ट्रांस जेंडर : 10)


उपद्रवियों से निपटने को तैयारी पूरी
34 पंचायतों में मतदान हो रहा। इसमें कुल 34 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं, 467 बूथ हैं। अधिकारियों ने कर्मियों से भयमुक्त होकर मतदान कराने की नसीहत दी। साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। एडीएम राजेश कुमार, पश्चिमी अनुमंडल अधिकारी ब्रजेश कुमार, सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार ने ईवीएम और बैलेट पेपर के वितरण स्थल का जायजा लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा। सरैया एसडीपीओ ने कहा कि कर्मी अपने-अपने बूथ पर मतदाताओं को पंक्ति में लगाकर मतदान कराएं। कहा कि धारा 144 प्रशासन की ओर से लगाई गई है। 200 मीटर बूथ के आसपास किसी को रहने की अनुमति नहीं दी गई हैं। जो भी उपद्रवी गलत करने का प्रयास करेंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ ओम राजपूत, पुलिस इंस्पेक्टर दिगम्बर कुमार, थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह आदि अधिकारी मौजूद थे।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *