यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने 46 ट्रेनों को तीन माह के लिए किया रद्द, यात्रा से पहले यहां देख लीजिए लिस्ट

मुजफ्फरपुर। कोहरे के कारण एक दिसंबर से लेकर तीन मार्च तक के लिए रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किया है। इस दौरान 46 ट्रेनें रद्द रहेंगी।




21 ट्रेनें सप्ताह में एक से दो दिन के लिए रद्द रहेंगी। वहीं दो ट्रेनें आरंभिक व समापन वाले स्टेशन पर रद्द रहेगी, जबकि दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को सूचना जारी की है।


रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
6 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15903 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़
8 दिसंबर से 2 मार्च तक 15904 डिब्रूगढ़-चंढ़ीगढ़
1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15162 बनारस- मुजफ्फरपुर
1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस


1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
4 दिसंबर से 3 मार्च तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
4 दिसंबर से 26 फरवरी तक 14534 अंबाला- बरौनी एक्सप्रेस
6 दिसंबर से 28 फरवरी तक 14533 बरौनी- अंबाला एक्सप्रेस
1 दिसंबर 28 फरवरी तक 14006 आनंद विहार- सीतामढ़ी एक्सप्रेस


3 दिसंबर से 2 मार्च तक 14005 सीतामढ़ी- आनंद विहार एक्सप्रेस
3 दिसंबर से 27 फरवरी तक 14674 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस
4 दिसंबर से 28 फरवरी तक 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस


सप्ताह में एक दिन रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें :

12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार प्रत्येक बुधवार
12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर प्रत्येक गुरुवार
12561 जयनगर-नयी दिल्ली प्रत्येक गुरुवार
12562 नयी दिल्ली-जयनगर प्रत्येक शुक्रवार
15203 बरौनी-लखनऊ प्रत्येक मंगलवार


15204 लखनऊ-बरौनी प्रत्येक बुधवार
12553 सरहसा-नई दिल्ली प्रत्येक मंगलवार
12554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल बुधवार
14185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व गुरुवार
14186 बरौनी-ग्वालियर प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *