सावधान ! Muzaffarpur Eye Hospital में Operation पर लगाया गया Ban, अस्पताल की लापरवाही मिली तो रद्द हो सकता है निबंधन

मुजफ्फरपुर। जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में आंख के ऑपरेशन पर तत्काल बैन लगा दिया है। अगले आदेश तक यह बैन जारी रहेगा। आदेश की समीक्षा उन मरीजों के स्वाब जांच की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी, जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है।




यदि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पायी जाती है तो अस्पताल का निबंधन निलंबित करने की अनुशंसा राज्य स्वास्थ्य समिति से की जाएगी।


डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिन मरीजों के स्वाब जांच के लिए भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मंगलवार को सिविल सर्जन से अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट भी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक आंख के ऑपरेशन के तमाम पहलुओं पर जांच की गई है। इसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर चिकित्सक तक की भूमिका की जांच जारी है। डीएम ने सख्ती के साथ कहा कि यदि इलाज और ऑपरेशन में किसी तरह अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है, तो अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। जांच टीम के पास रिपोर्ट देने के लिए अभी दो दिन का समय बाकी है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *