निजीकरण व रात्रि भत्ता के विरोध में भूखे रहकर आज ड्यूटी करेंगे Loco Pilot, DRM कार्यालय के बाहर भी करेंगे प्रदर्शन

रात्रि भत्ता व निजीकरण के खिलाफ आज मंगलवार को लोको पायलट व सहायक लोको पायलट सामूहिक उपवास पर पहुंचे। इस दौरान लोको पायलट व सहायक भूखे रहकर ट्रेनें चलायेंगे। वहीं अवकाश व रेस्ट में चल रहे कर्मी डीआरएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।




यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल मंत्री झुन्नु कुमार ने बताया कि रात्रि भत्ता पर रोक से प्रत्येक कर्मी को प्रति माह तीन हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। आंदोलन के दौरान रेलवे के निजीकरण व नीलामी पर रोक लगाने व न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने की मांग की जायेगी।

INPUT: Hindusatn

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *