Cyber फ्रॉड का नया हथकंडा, मुजफ्फरपुर की युवती को इनाम का झांसा देकर डाउनलोड करवाया App और उड़ा डाले 40 हजार

मुजफ्फरपुर। साइबर फ्रॉड ने इनाम जीतने का झांसा देकर युवती से एप डाउनलोड करा उसके बैंक खाते से 40 हजार तीन सौ रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में कंपनीबाग की रहने वाली अनुराग गुप्ता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।




इसमें बताया है कि एसबीआई की रेड क्रॉस शाखा में उसका बैंक खाता है। 30 नवंबर की रात करीब नौ बजे उसके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले फ्रॉड ने युवती को इनाम जीतने की बात कही। इनाम की राशि एटीएम से प्राप्त होने का आश्वासन दिया। फ्रॉड ने युवती को एक एप डाउनलोड करवाया। एप में नाम, पता व एटीएम का आखिरी नंबर डालते ही उसके खाता से पांच बार में उक्त राशि की निकासी हो गयी। थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *