Muzaffarpur Eye Hospital में ऑपरेशन कराने वाले 7 और मरीज मिले, बढ़कर 32 पहुंचा पीड़ितों का आंकड़ा

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को हुए इन्फेक्शन का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। अब ये आंकड़ा बढ़कर 32 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सात और लोगों को डिटेक्ट कर लिया है। जिनकी आंखों में तकलीफ है। उन सभी को SKMCH लाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। जबकि दर्जनों मरीजों से अभी संपर्क नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर जाकर अब पूछताछ करेगी कि ऑपरेशन के बाद कहीं उन्हें भी तकलीफ तो नहीं है। अगर मरीज को कोई परेशानी होगी तो उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।




आंकड़ा बढ़ने की प्रबल संभावना
मरीजों का आंकड़ा बढ़ने की प्रबल संभावना है। क्योंकि दर्जनों मरीज का मोबाइल नम्बर पर संपर्क नहीं हो सका है। जबकि कई मरीजों ने ऑपरेशन के बाद आंख में कोई तकलीफ नहीं होने की बात बताई है। बारी-बारी से टीम सभी के घर पर जाकर पूछताछ करेगी। जिन्होंने आंखों में तकलीफ होने की बात कही है, उनकी भी आंखें निकाली जा सकती है। क्योंकि लक्षण सभी के एक सामान ही है। किसी मे धीरे-धीरे तो किसी मरीज में तेज़ी से इन्फेक्शन फैल रहा है। इस परिस्थिति में आंखें नहीं निकाली गई तो जान का खतरा बढ़ सकता है।


328 मरीजों का नहीं मिला लिस्ट
22 नवंबर से पहले एक सप्ताह में जिन 328 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। उनका अभी लिस्ट नहीं सौंपा गया है। जिससे उनका पता लगाने में दिक्कत हो रही है। जबकि आई हॉस्पिटल प्रबंधन से उन सभी का लिस्ट मांगे हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। हालांकि, अब तक कोई मरीज भी खुद से सामने नहीं आया है।


इन मरीजों से हुआ संपर्क

1.वैशाली जिले के फुलवरिया के हरेंद्र रजक ने बताया कि आंखों का ऑपरेशन हुआ है। दर्द हो रहा है।
2.सिसवनिया के मोहम्मद वकील ने बताया कि अब तक रोशनी नहीं आयी है। दर्द के साथ मवाद आ रहा है। आज हॉस्पिटल आएंगे।
3.मुजफ्फरपुर बड़कागांव की मुन्नी देवी ने कहा कि आंख से मवाद आ रहा है और दर्द हो रहा है।
4.बोचहां की नगीना खातून ने कहा कि आंख से दिखाई नहीं देता है। आज हॉस्पिटल आएंगी।
5.सुगौली की राम सुंदरी देवी ने कहा कि आंखों की रोशनी नहीं आयी है। तेज दर्द के साथ मवाद आ रहा है।
6.नरवल बरवेल के केश्वर भगत ने कहा कि पानी गिर रहा है। दिखाई नहीं देता है।
7.मुशहरी की कैलसिया देवी ने कहा कि आंख में दर्द है। पानी भी गिर रहा है। आज हॉस्पिटल आएंगे।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *