मुजफ्फरपुर। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित प्लस टू नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के बच्चों को मंगलवार को सेना में भर्ती होने के टिप्स दिए गए। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सेना मेडल कर्नल बॉबी जसरोटिया ने मैट्रिक व इंटर के 250 बच्चों को इसकी जानकारी दी।
![]()

![]()
![]()
उन्होंने आवेदन करने से लेकर डिस्पैच तक की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।
डीपीआरओ कमल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कैंप में कर्नल जसरोटिया ने बच्चों से कहा कि अगर आप सेना में शामिल होना चाहते हैं तो अभी से शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी शुरू कर दें। शारीरिक दक्षता के साथ-साथ लिखित परीक्षा में अच्छा परिणाम मिलेगा।
![]()
![]()
उन्होंने छात्रों से कहा कि आपकी काबिलियत और मेहनत ही सेना में शामिल होने का एकमात्र रास्ता है। अगर अपनी काबिलियत और मेहतन को अभी से जारी रखेंगे तो एक दिन आपके शरीर पर सेना की वर्दी जरूर सजेगी। कहा कि किसी भी बिचौलिचे के चक्कर में न पड़े। वह सिर्फ आपका पैसा ठगेंगे।





INPUT: Hindustan
