अपनी लेट लतीफी और कार्यशैली से राज्य व देश भर में मशहूर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यूनिवर्सिटी के एक कर्मी ने दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी जिसमें उसका सर फट गया और पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया।।।
इस बाबत पर घायल अवस्था में ही युवक यूनिवर्सिटी थाने पहुंचा और कर्मी की शिकायत पुलिसकर्मियों से की।
घायल युवक ने बताया की वह सीतामढ़ी जिले का निवासी है और अपनी बहन का BA पार्ट 2 के पेंडिंग रिजल्ट के संबंध में जानकारी लेने यूनिवर्सिटी आया था। सुबह करीब 10 बजे से ही वह यूनिवर्सिटी में कर्मी का इंतजार कर रहा था।
वही तकरीबन 12.30 बजे कार्यालय में कर्मी आया। जब पेंडिंग रिजल्ट के संबंध में पूछताछ की गई तो कर्मी ने उसे दूसरे रूम में जाने को कहा।
युवक का आरोप है की जब उसने कर्मी अमरेंद्र यादव को उसकी लेटलतीफी याद दिलाई तो वो आग बगुला हो गया और गुस्से से उसका गर्दन पकड़ दीवाल में धक्का दे मारा। धक्का इतना जबरदस्त था की युवक का सर फट गया और वो खून से लथपथ हो गया। घायल अवस्था में ही युवक पुलिस के पास पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।