Holi में बिहार आने वाली ट्रेनों में अभी से ही टिकट की मारामारी, अप व डाउन दोनों में वेटिंग टिकट

अगले वर्ष होली मनाने को लेकर उत्तर बिहार के यात्रियों ने अभी से ही बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट बुक करना शुरू कर दिया गया है। आलम यह है कि ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग शुरू हो गयी है। यात्री घर आने के लिए चिंतित हो रहे है। दिल्ली व मुंबई से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।




यात्री स्लीपर में यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे है। जनरल व एसी श्रेणी में कुछ सीटें उपलब्ध है। लेकिन दोनों श्रेणी में बुकिंग तेज है। आने वाले पांच दिनों के भीतर वह हर श्रेणी में वेटिंग जाने वाली संभावना है। इसको लेकर महानगरों में रहने वाले यात्री अपनी बुकिंग करा रहे है।


दरअसल, पर्व त्योहार के नजदीक आते पर यात्री ट्रेन में सीट बुक कराते है। तब तक ट्रेनों में सीट रिग्रेट की स्थिति हो जाती है। 3 माह पूर्व सीट बुक होने पर जागरूक यात्री पहले ही बुक करा देते है। ताकि उन्हें कंफर्म सीट मिल सके।


अप व डाउन दोनों में मारामारी
महानगरों में जाने व आने वाली ट्रेनों में मारामारी है। जो यात्री आने की बुक करा रहे। वे बाद का इंतजार नहीं कर रहे है। वे अप व डाउन दोनों का शेड्यूल बुक करा रहे है। इससे उनका सफर आसान होगा। समय से पहले बुक करने पर परेशानी नहीं होगी। रिजर्वेशन काउंटर के अधिकारियों ने कहा कि होली को लेकर अच्छी बुकिंग हो रही है। बड़ी संख्या में लोग टिकट ले रहे है। वेटिंग टिकट मिलने से अभी वे चिंतित हो रहे है।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *