मुजफ्फरपुर। चोरी के मोबाइल के साथ रेल पुलिस ने शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डॉ. अबुल कादिर समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के जैतपुर चौथ का निवासी है।
वह समस्तीपुर के एक सरकारी हाईस्कूल में कार्यरत है। पूछताछ में उसने एक व्यक्ति से छह हजार रुपये में मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की है। समस्तीपुर के हसनपुर निवासी रघुवीर मंडल ने 23 अगस्त 2021 को महाराष्ट्र के ठाणे में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि 20 अगस्त 2021 को पवन एक्सप्रेस से मुंबई आने के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास मोबाइल चोरी हो गया था।
ठाणे पुलिस ने मामले को रेल पुलिस मुजफ्फरपुर को सौंप दिया। रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर समस्तीपुर में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
INPUT:Hindustan