मुजफ्फरपुर। मीनापुर की पैगंबरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र सिंह की हत्या में वांटेड नक्सली प्रमोद राय को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के नारायणपुर गांव से उसे दबोचा गया। उसकी पत्नी पंचायत चुनाव लड़ रही है।
गिरफ्तारी के वक्त वह संबंधित पंचायत में पत्नी के लिए वोट मांग रहा था। एसटीएफ ने उसे सिवाईपट्टी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसकी पुष्टि एसएसपी जयंतकांत ने की है।
19 जुलाई 2009 को मुखिया प्रेमचंद्र सिंह की हत्या नक्सलियों ने कर दी। उनके परिजनों के बयान पर सिवाईपट्टी थाने में नक्सली राजेपुर थाना के नकरदेवा निवासी प्रमोद राय समेत अन्य को नामजद किया गया था। इसके बाद से वह फरार था। मुजफ्फरपुर एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है।
INPUT: Hindustan